India vs Sri Lanka T20 series 2nd match has been won by team India. The star batsman of this match of was Rohit Sharma. By watching his fastest century in T20 the Australian women cricketer Megan Schutt left amazed and tweeted, What on earth is happening? Why Megan tweeted this is really interesting. She said she have never seen such innings of any player in past which Rohit Sharma is playing since past few days. Know details of this news, here in this video.
भारत बनाम श्रीलंका के दूसरे टी20 मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने जिस तरह की आतिशी पारी खेली है उससे देशवासी तो खुश है ही इसके अलावा ऑस्ट्रलियाई महिला खिलाड़ी मेगन स्क्ट ने भी रोहित की पारी पर हैरानी ज़ाहिर की है. मेगन ने ट्वीट कर इस बात पर आश्चर्य व्यक्त किया है कि जिस तरह रोहित बीते कुछ समय से खेल रहे हैं उस तरह उन्होंने और किसी खिलाड़ी को कभी खेलते नहीं देखा है. उन्होंने ट्वीट में लिखा कि आखिर पृथ्वी पर हो क्या रहा है? जानें पूरी ख़बर.